कोरोना वायरस रूप बदल कर हुआ और भी खतरनाक। UK के साथ इन देशो में तेजी से फ़ैल रहा।


कोरोना की वैक्सीन से एक उम्मीद जग ही रही थी कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है। यह कोरोना का अपडेटेड वर्जन है। जिसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। यह कोरोना से लगभग दो गुना अधिक खतरनाक है। कई देशों ने पहले ही ब्रिटेन जाने वालीं सारी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। भारत ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन की फ्लाईट्स रद्द कर दी। जो यात्री रास्ते में हैं उनके आने पर टेस्ट करके ही छोड़ा जाएगा। कोविड-19 के बाद कोविड-20 से भी बचिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

NonMuslims Views

Trending Topic